Betul Samachar: पेड़ गिरने से नगर की विद्युत सप्लाई कई घंटों तक रही ठप

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar/चिचोली:- क्षेत्र में लगातार हो रही झमाझम बारिश और तेज हवाओं के करण नगर के वार्ड क्रमांक 5 स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास सालो पुराना आम का पेड़ धराशाई हो पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में पेड़ गिरते ही वहां माहौल हो गया । घटना मंगलवार शाम 5:00 बजे की है पेड़ गिरते ही लोग इधर-उधर भागते नजर आए। पेड़ गिरने से करले की बाउंड्री वॉल एवं परिसर में रखे बैरिकेड क्षतिग्रस्त हो गए। वार्ड पार्षद रोहित आर्य ने बताया कि सालों पुराना आम का पेड़ अचानक धाराशाही हो गया जिससे कारण पीडब्ल्यूडी कार्यलय बाउंड्री वॉल, और परिसर में रखें बैरिकेट्स और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हुए हैं गनीमत यह रही की यह पेड़ सड़क की ओर नहीं गिरा नहीं तो बड़ी को दुर्घटना हो सकती थी पेड़ गिरने से नगर की विद्युत सप्लाई कई घंटे तक बंद रहेगी l

Betul Ki Khabar: बैठक में फिर से उठा अतिक्रमण को लेकर मुद्दा

Leave a Comment