भूमिगत टैंक में वॉटर लेवल पाए जाने पर बिक्री रोककर पंप सील
Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही:- कलेक्टर महोदय बैतूल के आदेशानुसार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही शैलेन्द्र हनोत्तिया के नेतृत्व में अनुविभाग अंतर्गत शासकीय पेट्रोल पंपों की जाँच की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 29/07/2025 को तहसीलदार भैसदेही भगवान दास कुमरे और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भैसदेही धर्मदास द्वारा ग्राम झल्लार में संचालित रुक्मणी किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप की जाँच की गई।
जाँच में पाया गया वॉटर लेवल
जाँच के दौरान पाया गया कि पेट्रोल पंप के भूमिगत टैंक में वॉटर लेवल पाया गया है, जो कि एक गंभीर समस्या है। इससे पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है और इससे आग लगने का भी खतरा हो सकता है।
बिक्री रोककर पंप सील
वॉटर लेवल पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से पेट्रोल पंप की बिक्री रोक दी गई है और पंप को सील कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
पुलिस ने बढ़ाई रात्री गस्त; भोजनालय ढाबों वालों को 11 बजे बंद करने के दिए दिशा निर्देश
कलेक्टर महोदय के आदेश
कलेक्टर महोदय बैतूल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही को पेट्रोल पंपों की जाँच करने के आदेश दिए थे। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।
पेट्रोल पंप की जाँच में वॉटर लेवल पाए जाने पर बिक्री रोककर पंप सील कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कलेक्टर महोदय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसी जाँचें जारी रहेंगी।

