Betul Ki Khabar/मुलताई :- युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल, स्वास्थ्य विभाग एवं चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन में मंगलवार को मोतियाबिंद जाती परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र अत्रे, अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, जिला अध्यक्ष गोपाल साहू, डीआर शुभम शर्मा एवं नेत्र चिकित्सा सहायक सुरेश सातपुते द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. अत्रे ने कहा कि आंखें हमारे जीवन की अनमोल धरोहर हैं, इसलिए मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आंखों की विशेष देखभाल जरूरी है। नेत्र चिकित्सा सहायक सुरेश सातपुते ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज को हरी सब्जियां, फल एवं प्रोटीन युक्त आहार लेना चाहिए तथा लगभग 15 दिन तक भारी सामान उठाने से बचना चाहिए। साथ ही, रात में आई शील्ड एवं दिन में काले चश्मे का उपयोग अनिवार्य है।
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गुरु के प्रति प्रकट किया सम्मान

