अधिकांश अपराध नशे के कारण होते हैं - निश्चल झरिया
Betul Samachar/मुलताई। नशे का यह दुष्प्रभाव है कि अपराधों की श्रेणी में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही होते हैं जिससे दूर रहना आवश्यक है। उक्त उद्गार पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया ने नगर के सीबीएसई विद्यालय ड्रीम्ज में सोमवार मध्यप्रदेश पुलिस के माध्यम से नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत चलायी मुहीम मे बच्चों को समझाइश के तौर पर व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि नशे से जहां सेहत खराब होती है वहीं इसकी लत के कारण सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है। नशे के कारण लोग अपराधों की ओर प्रेरित होते हैं और कम उम्र में ही अपराधी बन जाते हैं। पुलिस अधीक्षक झरिया ने बच्चों से किए संवाद में नशे के नुकसान एवं नशे के कारण होने वाले अपराधों के बारे में बताया साथ ही नशे से कैसे बचा जा सकता है इसके भी टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि नशे की लत छोड़ना आसान नहीं है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है कि नशा नहीं छोड़ा जा सके। इसके लिए इच्छाशक्ति तथा दृढ़ संकल्प होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नशे से ध्यान हटाने के लिए किताबें पढ़ना, अच्छा संगीत सुनना, खेलकूद में रुचि लेना तथा एकाग्र होकर कोई कार्य करने से नशे से बचा जा सकता है।
9 दिवसीय साधना हेतु गायत्री परिवार का जत्था शांतिकुंज हरिद्वार रवाना
उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम पर भी संवाद किया तथा बच्चों के द्वारा किए सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। इस अवसर पर,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवकुमार सिंह, थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, शाला संचालक तपन खंडेलवाल, ओपी अग्रवाल, प्राचार्य कविता लिखितकर सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी नशामुक्ति पर चलाया गया एवं परिसर में पौधरोपण किया गया l

