मानव दुर्व्यापार के खिलाफ विश्व दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
Betul Samachar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- आज 30 जुलाई को मानव दुर्व्यापार के खिलाफ विश्व दिवस पर पी एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चोपनी खुर्द में आवाज संस्था और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग की ओर से उपनिरीक्षक श्रीमति प्रीति पाटिल जी ने नशे से दूरी, है जरूरी अभियान के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को किसी भी तरह का नशा नहीं बेचा जा सकता है।
इस अवसर पर आवाज संस्था भोपाल के निदेशक प्रशान्त दुबे ने मानव दुर्व्यापार की गम्भीरता से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश से प्रतिदिन 32 बच्चे गुम रहे हैं, जिनमे से बहुत से बच्चे दुर्व्यापार का शिकार हो जाते हैं। बच्चों को लालच और प्रलोभनों से बचना होगा।
इसके पहले आवाज के जिला समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे ने दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था की प्राथमिकता है कि कोई भी बच्चा कभी गुमे नहीं।
नशा व्यक्तिगत जीवन परिवार एवं समाज को बर्बाद करता है, नई पीढ़ी इससे दूर रहे गोवर्धन गुप्ता
इस मौके पर स्कूल प्रभारी प्राचार्य संजय मालवीय ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बच्चों के बीच किये जाने आवश्यक हैं। बच्चे यदि जागरूक होंगे तो वे परिवार और समाज को भी जागरूक करेंगे। उन्होने पुलिस विभाग और आवाज संस्था का आभार माना।
इस कार्यक्रम में भोपाल से समन्वयक रूपेश वर्मा तथा काशिफ़ा मंसूरी विशेष रूप से उपस्थित थीं एवं बैतूल के चोपनी खुर्द स्कूल से संगीता सोनी, अलकेश मालवीय, राधिका नरवरे, प्रीति जैन, गोपाल कारे, महेश चौहान, दुर्गा देशमुख एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन आवाज के विकासखंड समन्वयक विनीत धोटेकर ने किया एवं भावना मस्की, संगीता लिखितकर का कार्यक्रम मे सहयोग रहा।

