Betul Local News/आठनेर। वेदमाता गायत्री शक्तिपीठ आठनेर में आज कार्यकर्ताओं की विशेष गोष्ठी आयोजित की गई ।तहसील समन्वयक एस आर मगरदे ने बताया कि गोष्ठी जिला साधना प्रभारी द्वारा ली गई ।गोष्ठी में वंदनीय माता जी एवं शांति कुंज हरिद्वार में प्रज्वलित अखंड दीप की जन्म शादाब्दी 2026 समारोह के तारतम्य में 22 से24 सितंबर में दिव्य कलश आठनेर तहसील में भ्रमण करेगा।आठनेर तहसील का रूट चार्ट सभी की सहमति से तैयार किया गया।दिव्य ज्योति कलश तहसील के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक एवं रास्ते में पड़ने वाले ग्रामों तक पूजन हेतु पहुंचेगा। उक्त जानकारी देते हुए गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख आर के पालीवाल ने बताया कि खंड की सभी 44 पंचायतों के सभी ग्रामों तक एवं आठनेर नगर के सभी 15 वार्डों में यह गायत्री कलश पूजन हेतु पहुंचेगी सभी जन इस कलश की पूजा अर्चना कर माता गायत्री से आशीर्वाद ले सकते हैं l
नशे से दूरी है जरूरी, सभी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन

