स्व.मोहित पाल की स्मृति में श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने लाया बॉडी फ्रिजर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

आक्सीजन मशीन, व्हील चेयर एवं हॉस्पिटलिटी बेड की सुविधा भी कराई मुहैया

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। बसस्टेंड पर प्रतिवर्ष रामनवमी पर नगर में भव्य शोभयात्रा निकालने वाली श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा समिति के कर्मठ सदस्य रहे स्वर्गीय मोहित पाल की स्मृति में बॉडी फ्रिजर, आक्सीजन मशीन, व्हील चेयर सहित हास्पिटलिटी बेड की सुविधा नगर के लिए मुहैया कराई गई है। समिति द्वारा उक्त सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाएगी ताकि लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके। समिति के लोकेश यादव, मयंक पाठक, निखिल जैन सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि मोहित पाल श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सक्रिय सदस्य थे जिनके द्वारा हर आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता था। लेकिन मोहित का अचानक निधन हो गया जिनकी स्मृति में समिति के सदस्यों द्वारा लोगों की सुविधा के लिए उक्त सामग्री लाई गई है। समिति के सदस्यों ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि उक्त सामग्री आवश्यकता पड़ने पर समिति के सदस्यों से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Betul Samachar: बस स्टैंड से पारेगांव की ओर सीमेंट मार्ग क्षतिग्रस्त

Leave a Comment