सर्रा में पीडब्ल्यूडी के मार्ग पर लग रहा मांस, मछली एवं सब्जी बाजार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

पंचायत द्वारा लगाए जा रहे बाजार पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, शिकायत

Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। ग्राम सर्रा में पंचायत के द्वारा पीडब्ल्यूडी की सड़क पर मांस मछली एवं सब्जी बाजार लगाया जा रहा है। जिससे भविष्य में दुर्घटना हो सकती है। उक्त बाजार पर गांव के जागरूक ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताते हुए जनपद सीईओ एवं पीडब्ल्यूडी के एसडीओ से शिकायत की गई है। ग्रामीण बालाजी, लक्ष्मण, रामसिंह, भारतसिंह सहित अन्य लोगों द्वारा की गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि सरपंच तुलाराम सूर्यवंशी ग्राम पंचायत सर्रा के द्वारा सड़क पर खुले में मांस मछली सहित सब्जी बाजार लगाया जा रहा है। बाजार के कारण रोड पर भीड़ होती है जिससे भविष्य में दुर्घटना से इन्कार नही किया जा सकता ग्रामीणों ने शिकायत में कहा है कि बाजार शासकीय अनुमति के बिना अवैध रूप से लगाया जा रहा है। इधर कुछ लोग स्थाई रूप से सामान लेकर सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बैठने लगे हैं जिन्हें हटाना आवश्यक है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच की मिलीभगत से रोड पर बाजार लगाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा निर्धारित एवं सुरक्षित जगह पर बाजार लगाया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण व्यवस्थित रूप से बाजार कर सकें।

BETUL NEWS: नये स्थल पर राखी व्यापारियों ने की पेयजल एवं अस्थाई शौचालय की मांग

Leave a Comment