Betul Ki Khabar: मासोद में पेट्रोल नहीं मिलने से वाहन चालक हो रहे परेशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

त्यौहार के समय पेट्रोल पंप पर 10 दिनों से नहीं है पेट्रोल

Betul Ki Khabar/मुलताई। आठनेर मुलताई मार्ग पर ग्राम मासोद में विगत 10 दिनों से पेट्रोल नहीं मिलने से वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मासोद स्थित चंद्रेश्वरी पेट्रोल पंप पर लगभग दस दिनों से पेट्रोल नहीं मिलने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।वाहन चालको को पेट्रोल नही मिलने से वाहन छोड कर बसो से सफर करना पड़ रहा है। आठनेर से मुलताई मार्ग पर स्थित मासोद में पेट्रोल पंप के बाद 30 किलोमीटर मुलताई की ओर एवं 18 किलोमीटर आठनेर की ओर तक कोई पेट्रोल पंप नहीं होने की वजह से दो पहिया वाहन चालक मासोद तक आ जाते हैं पर पेट्रोल नहीं मिलने के कारण हताश हो जाते हैं । ऐसी स्थिति में खुले में पेट्रोल बेचने वालों की संख्या बढ़ गई है तथा बांधे मूल्य पर पेट्रोल बिक रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि मासोद के पेट्रोल पंप पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेय जल वाहन के लिए हवा आदि की कमी है । पेट्रोल पंप पर पेट्रोल ना होने का कोई बोर्ड नही लगा होने से वाहन चालक पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल ना मिलने की स्थिति में अपने आप को ठगा महसूस करने लगता है। ऐसी स्थिति में कई बार वाद विवाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है । उपभोक्ताओं ने बताया कि पेट्रोल ना होने का कारण एवं कब तक आएगा पूछने पर सेल्समेन वाद विवाद करने लग जाते हैं।

Betul Ki Taja Khabar: लगातार बारिश के बाद नगर में खिली धूप

वाहन चालकों में मासोद के पेट्रोल पंप के खिलाफ रोष उत्पन्न हो रहा है वही मासोद पेट्रोल पंप पर आसपास के आदिवासी क्षेत्र निर्भर है जिन्हे बारिश के इन दिनो मे गंतव्य तक पहुंचने मे एवं कर्मचारियों को पेट्रोल नहीं मिलने से समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं । जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं ने संबंधित अधिकारियों से करने के बावजूद समस्या का स्थाई निदान नहीं हो पा रहा है।

Leave a Comment