Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन खेलकूद विकास खंड अधिकारी महेश खत्री एवं स्कूल प्राचार्य प्रतीक मेहरूनकर की उपस्थिति में आरडी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे 81 किलोग्राम वर्ग में दुर्वांक मनीष खन्ना ने शांतनु रॉय को मात दी। प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने वजन वर्ग के अनुसार दमखम दिखाया। प्राचार्य प्रतीक मेहरूनकर ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला जबकि खेल अधिकारी खत्री ने अशासकीय विद्यालयों द्वारा खेल प्रोत्साहन में दिए जा रहे योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के संचालन में कोच भूपेंद्र धोटे, लक्ष्मी सूर्यवंशी और विक्की सिग का सहयोग रहा। 14 आयु वर्ग से भावेश भादे, मदन खंडेलवाल, ताहा सेफी, गुरुत्व पानकर, प्रत्युष रडवे, दर्श शर्मा, पार्थ पवार, बालिका वर्ग में मिनाली पवार और मानवी पवार चयनित हुए। 17 आयु वर्ग में भूपेंद्र सरले, तुषार साहू, यश पान्शे, तुषार खंडाईत और विशाल उइके, वहीं 19 आयु वर्ग में उज्जवल पटवा, मानस खंडेलवाल, शाश्वत गव्हाड, कृष्णा सोनी और दुर्वांक खन्ना चयनित हुए।
Betul Ki Khabar: मासोद में पेट्रोल नहीं मिलने से वाहन चालक हो रहे परेशान