व्यापारी कल्याण संघ के नए व्यापारी अध्यक्ष के चुनाव की तारीख की घोषणा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Taja Khabar:- घोड़ाडोंगरी नगर के व्यापारी संघ को मिलेगा इसबार नया अध्यक्ष एवं सचिव पूर्व घोड़ाडोंगरी व्यापारी कल्याण संघ अध्यक्ष तोषण गावंडे ने की व्यापारी कल्याण संघ का स्थापना दिवस 9 फरवरी 2025 को मनाया गया था जिसमें तात्कालिक व्यापारिक कल्याण संघ के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष सहित मंच से अपने कार्यकाल पूरे होने की घोषणा की थी मंच पर ही व्यापारी कल्याण संघ के सभी सदस्यों ने सामूहिक तौर पर अग्रिम अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की थी इसके बाद आज व्यापारी कल्याण संघ के चुनाव प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी श्री गावंडे ने दी पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में नामांकन फॉर्म जारी करने की तिथि 1 अगस्त दिन शुक्रवार 2025 से होगी अध्यक्ष सचिव पद के फॉर्म घोड़ाडोंगरी के वरिष्ठ डॉ मनोज पाटनकर के कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे l

Betul Local News: ओम्कारेश्वर पद यात्रियों का भव्य स्वागत

नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 होगी वही नामांकन वापसी की तारीख 8 अगस्त रखी गई है, व्यापारी कल्याण संघ के चुनाव मतदान की तारीख की सूचना नामांकन वापस किए जाने के उपरांत सार्वजनिक की जायेगी अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिये सभी उम्मीदवार नामांकन फॉर्म डॉक्टर पाटनकर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
वही आज डॉ पाटनकर ने बताया कि पहले दिन ही ज्वाला जनरल स्टोर के संचालक सुनील शर्मा ने अध्यक्ष एवं सचिव के लिये स्टूडेंट्स स्टोर के संचालक संजय अग्रवाल ने फॉर्म क्रय किया है 07 अगस्त तक फॉर्म भरने का समय रखा गया है।

Leave a Comment