Betul Ki Khabar: छोटे तालाब पर रैलिंग नहीं, निजी अस्पताल के पास बढ़ा हादसे का खतरा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/ मुलताई (सलमान शाह):- नगर के सिविल कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल के पास छोटे तालाब की ओर रैलिंग नहीं होने से यहां किसी भी समय गंभीर दुर्घटना हो सकती है। अस्पताल में पूरे क्षेत्र से मरीजों और उनके परिजनों का आवागमन दिन-रात बना रहता है। लगातार वाहनों की आवाजाही के कारण यह स्थान दुर्घटना की दृष्टि से और भी संवेदनशील हो गया है। नागरिकों ने तालाब के पास रैलिंग लगाने की मांग नगर पालिका से की है। नगर के समाजसेवी रामदास देशमुख और यादोराव निंबालकर ने बताया कि सिविल कॉलोनी की ओर से अस्पताल रोड से आते ही छोटे तालाब के पास रैलिंग न होने से हादसे का खतरा बना रहता है। यदि वाहन अनियंत्रित हो जाएं या ब्रेक फेल हो जाएं तो सीधे तालाब में गिरने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास मोड़ होने से पहले भी कई बार दोपहिया वाहनों की भिड़ंत हो चुकी है।

नवीन ओंकार ने कहा कि वे स्वयं अस्पताल के पास निवास करते हैं और इस स्थान की गंभीरता को अच्छी तरह समझ सकते हैं। रात के समय दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को भ्रम की स्थिति होती है, जिससे भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं (एम्बुलेंस) चौबीसों घंटे संचालित रहती हैं, जिस कारण दिन-रात मरीजों के परिजनों का भी निरंतर आवागमन बना रहता है। नागरिकों का कहना है कि इस क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रैलिंग लगाना अब नितांत आवश्यक हो गया है।

“पंच-ज” अभियान के तहत न्यायालय परिसर में पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

निवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से शीघ्र ही छोटे तालाब के पास रैलिंग लगवाने की मांग की है, ताकि भविष्य में होने वाले हादसों को टाला जा सके और अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों व उनके परिजनों को सुरक्षित मार्ग मिल सके।

Leave a Comment