अवैध गतिविधियों को नहीं किया जायेगा बर्दाश्त: सरविंद धुर्वे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                         पदभार ग्रहण करते हुए टीआई ने की पत्रकारों से मुलाकात

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही सोमवार को भैंसदेही थाने के नवागत थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने पदभार ग्रहण किया। श्री धुर्वे ने सबसे पहले थाना पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों से परिचय हासिल किया और थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने पत्रकारों से मुलाकात कर क्षेत्र के विषय में जानकारी ली। श्री धुर्वे ने कहा कि अवैध गतिविधियां बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं और अन्य मुद्दो पर भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कमलेश कावड़कर, गजानन अस्वार, मनीष राठौर, ललित छत्रपाल, मोहित राठौर, उमेश सोनी, शोयेब विध्याणी, शंकर राय, सोनू राठौर सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Comment