SCHOOL NEWS: पीएम श्री स्कूल में नि:शुल्क साइकिलों का हुआ वितरण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                                       38 छात्राओ को मिली साईकिले

SCHOOL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को कक्षा 6 से 12 तक के 38 छात्रों को साइकिल दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी और उपाध्यक्ष कुसुम सिंह किलेदार ने की। नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है बच्चों के पढ़ाई के बेहतर अवसर देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है इससे बच्चे पढ़ाई कर सके और देश का भविष्य बन सके नगर परिषद उपाध्यक्ष कुसुम किलेदार ने कहा कि विद्यार्थियों को साइकिल मिलने पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि बच्चों को माता-पिता और शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए जीवन में सफलता इन्हीं के मार्गदर्शन से मिलती है साइकिल मिलने पर छात्राओ ने खुशी जताई उन्होंने कहा कि पहले पैदल स्कूल आना पड़ता था अब साइकिल से समय बचेगा और पढ़ाई में मदद मिलेगी ।कार्यक्रम मे बीआरसी सुखदेव धोटे प्राचार्य ललिता धोटे सहित शिक्षक -शिक्षिका छात्राएं मौजूद रही । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुंदरलाल वाड़ीवा द्वारा किया गया ।

Betul Ki Khabar: भारतीय किसान संघ तहसील चिचोली का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ

Leave a Comment