मेवेशियों को पकड़ने के लिए लाया काऊ कैचर तहसील कार्यालय परिसर में हो रहा खराब
Betul Ki Taja Khabar/मुलताई। कलेक्टर द्वारा मंगलवार मवेशियों को सड़क पर बेसहारा छोड़ने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किया गया है लेकिन बुधवार पवित्र नगरी होने के बावजूद आदेश का असर मुलताई में नजर नही आया और बड़ी संख्या में बेसहारा मवेशियों का जमघट इधर उधर लगा नजर आया। इधर मवेशियों को पकड़ने वाला काऊ केचर लंबे समय से तहसील परिसर में पड़ा हुआ खराब हो रहा है जिसका उपयोग नही किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (5) के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए जिले की सभी राजस्व सीमा में गोवंश और मवेशियों को सड़कों पर छोड़ने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। इसका उद्देश्य मवेशियों के कारण फोरलेन सहित विभिन्न मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है साथ ही नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है। नियमानुसार नगर पालिका द्वारा मंगलवार तत्काल प्रभाव से आदेश होने के बाद बेसहारा मवेशियों के लिए अभियान प्रारंभ करना था लेकिन बुधवार भी मवेशिन्नों का जमघट नगर के मार्गों पर नजर आया जिससे कलेक्टर के आदेश का प्रभाव नजर नही आया इधर नागरिको ने बताया कि मुख्य मार्ग पर सतत मवेशियों का जमघट लगा रहता है जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हुई है। रात मे बड़ी संख्या में मवेशियों को फव्वारा चौक, अंबेडकर चौक सहित नागपूर मार्ग पर बैठे नजर आ रहे हैं। कई बार मवेशियों के कारण मुख्य मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।
पवित्र नगरी के नियमों की भी लगातार हो रही उपेक्षा
कलेक्टर द्वारा जहां बेसहारा मवेशियों को सड़क पर छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है वहीं मुलताई में पवित्र नगरी के नियमों के अनुसार कहीं भी मवेशी भ्रमण नही कर सकते जिन्हें तत्काल पकड़ा जाना चाहिए। लेकिन वर्षों से पवित्र नगरी के नियमों की घोर उपेक्षा हो रही है जिससे नगर के विभिन्न मार्गों पर तो मवेशी नजर आ रहे हैं साथ ही ताप्ती सरोवर के आसपास भी बड़ी संख्या में मवेशियों को देखा जा सकता है जिससे पवित्र नगरी के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। पूरे मामले में नगर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से भी विगत 16 वर्षों से नियमों की अनदेखी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है जो पवित्र नगरी के लिए दुर्भाग्य पूर्ण है। इधर कलेक्टर के द्वारा सड़कों पर मवेशियों को छोड़ने वाले पशु पालकों पर दंडात्मक कार्यवाही के आदेश के बाद सड़क पर मवेशियों की संख्या में कमी आ सकती है।
SCHOOL NEWS: पीएम श्री स्कूल में नि:शुल्क साइकिलों का हुआ वितरण
काऊ कैचर उपयोग विहिन
नगर पालिका द्वारा नगर में घूमने वाले मवेशियों के लिए लाखों रूपए से काऊ कैचर की खरीदी की गई थी लेकिन इसका उपयोग नाममात्र किया गया जिससे काऊ कैचर वर्तमान में उपयोग विहिन साबित हो रहा है। पूर्व में जहां नगर पालिका परिसर में काऊ कैचर खड़ा किया गया था वहीं अब इसे हटाकर तहसील परिसर में रजिस्टार कार्यालय के पास रख दिया गया है। उपयोग नही होने से काऊ कैचर धीरे धीरे खराब हो रहा है वहीं सड़क पर घूमने वाले मवेशी स्वच्छंद वितरण करते नजर आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में लाखों रूपए से काऊ कैचर का नगर पालिका द्वारा खरीदा जाना औचित्यहीन नजर आ रहा है।
इनका कहना है-
कलेक्टर के आदेशानुसार गुरूवार से नगर में मवेशियों की धरपकड़ करना प्रारंभ किया जा रहा है साथ ही पशु पालकों की भी अपने मवेशी खुले में नही छोड़ने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
विरेन्द्र तिवारी, सीएमओ मुलताई।