बिन मां का इकलौता पुत्र था पुनीत
Accident News/मुलताई। फोरलेन मार्ग पर बैतूल की ओर ग्राम मोही के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पुनीत पिता भोजराज साहू उम्र 6 वर्ष निवासी मोही स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर पहुंचा था और शाम 4:30 बजे के दरमियान घर में स्कूल बैग रखकर खेत जाने के लिए निकला था। इस दौरान पुनीत हाईवे के अंडरपास से नहीं जाकर ओवर ब्रिज पर पहुंचा और ओवर ब्रिज पर मार्ग पार करने के दौरान मार्ग से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। दुर्घटना में पुनीत के सिर में गंभीर चोट आने से उसे निजी वाहन से सरकारी अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत बालक पुनीत को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता भोजराज ने बताया कि पुनीत इकलौता पुत्र था जिसकी मां का पहले ही निधन हो चुका था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मुलताई अस्पताल लाया गया।
कलेक्टर के आदेश के बावजूद पवित्र नगरी में लगा रहा मवेशियों का जमघट