हरित क्रांति अभियान अंतर्गत किया वृक्षारोपण
Betul Samachar/आठनेर। नगरी प्रशासन एवं आवास विभाग नर्मदा पुरम संभाग के संयुक्त संचालक आर एस मंडलोई द्वारा आज आठनेर पहुंचकर स्थानीय विश्रामगृह में निकाय में प्रचलित योजनाओं की समीक्षा की जिसमें मुख्य रूप से राजस्व वसूली, प्रधानमंत्री आवास योजना, निकाय में प्रचलित निर्माण कार्यों की समीक्षा अमृत योजना ,जलकर वसूली,सीएम हेल्प लाइन ,वाटर सप्लाई सहित निकाय में समस्त प्रचलित योजनाओं की आदतन स्थिति पर समीक्षा की गई। श्री मंडलोई के आठनेर पहुंचने पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप उपाध्यक्ष विनय रामदयाल जीत पूरे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एस उईके द्वारा विश्रामगृह में पुष्प कुछ भेंटकर स्वागत किया गया। प्रचलित योजनाओं की समीक्षा करने के पश्चात श्री मंडलोई द्वारा स्थानीय पुलिस ग्राउंड के पास हरित क्रांति अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के समस्त शाखा प्रभारी सहित कर्मचारी गण उपस्थितथे।

अवमानना याचिका मामले में हाईकोर्ट ने कलेक्टर को जवाब प्रस्तुत करने का नोटिस किया जारी