Crime News: नाबालिग बालिका को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी ओमकार गबांडे को भेजा जेल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News/भैंसदेही (मनीष राठौर):- दिनांक 06.08.2025 को थाना भैंसदेही में उप स्वस्थ केंद्र भैंसदेही से नाबालिग मृतिका की जाली अवस्था में इलाज हेतु परिजनों द्वारा लाए जाने सम्बन्धी तहरीर प्राप्त होने पर थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई, बालिका को डॉक्टर साहब द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था। प्राथमिक कार्यवाही करते हुए मर्ग क्र 62/2025 कायम कर जांच की गई। जांच पर आरोपी ओमकार गवांडे निवासी नवापुर द्वारा नाबालिग बालिका को परेशान करने संबंधी तथ्य पाए गए, जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग बालिका ने घर में रखे मिट्टी के तेल को स्वयं के ऊपर डाल कर आत्म हत्या कर ली थी। परिजनों के कथन एवं मार्ग जांच के आधार पर आरोपी ओमकार गवांडे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 321/25 धारा 108 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। एवं आरोपी ओमकार पिता बलदेव गवांडे उम्र 18 साल निवासी नवापुर को गिरफ्तार कर मान न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जो मान न्यायालय के आदेश से जिला जेल बैतूल दाखिल कराया गया है ।

Betul Samachar: संयुक्त संचालक द्वारा निकाय में प्रचलित योजनाओं की समीक्षा

Leave a Comment