Betul Ki Taja Khabar: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                              कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- आदिवासी विकास परिषद एवं समस्त आदिवासी संगठनों द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सर्वप्रथम संगठन और समाज के पदाधिकारीयों द्वारा नगर मे स्थापित क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा ध्वजारोहण कर डीजे के साथ रैली निकाली गई, रैली में आदिवासी नृतक दल द्वारा आदिवासी संस्कृति एवं वेशभूषा के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए. रैली के दौरान सामाजिक संगठन द्वारा जय स्तंभ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उसे पर पुष्प अर्पित किए तथा डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं नगर के प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई पश्चात रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई आदिवासी मंगल भवन में पहुंची। जहां मुख्य कार्यक्रम पूर्व विधायक धरमूसिंह सिरसाम के मुख्य आथित्य मे तथा तुलाराम उईके ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद, श्रीराम भुस्कुटे तहसील अध्यक्ष अजाक्स ,पंजाबराव आहके जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस, चिरोंजीलाल मावस्कर, प्रेमलाल सरियाम, सोनू पानसे, गजानन आठवेकर, देवेश आठवेकर, दारा सिंह सलामें, भाकुलाल चिल्हाटे, श्रीमती शर्मिला काकोड़िया, बसंती धुर्वे के विशेष आथित्य में तथा मुन्नालाल वाडीवा, जिला अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद बैतूल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया|

संगठन द्वारा मंचासीन समस्त अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया | इस अवसर पर समाज के बच्चों एवं लोगों द्वारा, आदिवासी संस्कृति पर डीजे की धुन के साथ पारंपरिक वेशभूषा पहनकर नृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चों का जिन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पर आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित परीक्षा में पास होने एवं कुमारी श्रेया कुमरे जिन्होंने नीट -2025 की परीक्षा बिना किसी कोचिंग के प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करने पर उन्हें अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया | इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष तुलाराम उईके द्वारा कहा कि आज भी हमारा समाज शिक्षा के अभाव में अंधविश्वास एवं कुरीतियों के कारण पिछड़ा हुआ है, उन्हें नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है| अजाक्स तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे ने कहा कि जंगल बिन जीवन अधूरा है ,आदिवासी बिना जंगल अधूरा है| उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर के शिक्षित बनों ,संगठित हो और संघर्ष करो के नारे पर समाज को अमल करने की बात कही | पंजाबराव आहके जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस ने विश्व आदिवासी दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जल जंगल जमीन के असली रखवाले हम आदिवासी है| मुख्य अतिथि विधायक धरमूसिंह सिंह सिरसाम ने विश्व आदिवासी दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहां कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आदिवासियों के मूलभूत अधिकारों (जल ,जंगल ,जमीन ,पर्यावरण )को बढ़ावा देने और उनकी सामाजिक आर्थिक और न्यायिक सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है हमारी संस्कृति, हमारा गर्व ,हमारी शान, मैं हूं एक आदिवासी, आदिवासी ही मेरा स्वाभिमान है| हमें संगठित होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं अंधविश्वास को दूर करना है |

कार्यक्रम अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वाड़ीवा ने इस अवसर पर कहा कि आदिवासियों की जो भी समस्या है, उसे हम दूर करेंगे, किसी भी प्रकार के अन्याय और अत्याचार का हम संगठित होकर विरोध करेंगे , उन्होंने नगर में स्थित आदिवासी मंगल भवन की दुर्दशा एवं अस्वच्छता पर तथा वन भूमि के पट्टे हेतु तथा अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावासों में समाज के ही कर्मचारियों को छात्रावास अधीक्षक नियुक्त करने सहित समाज की अन्य समस्याओं पर कार्यक्रम में मौजूद एसडीम शैलेंद्र हनोतिया को समाज की ओर से ज्ञापन दिया | कार्यक्रम का सफल संचालन आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप वाड़िवा द्वारा किया गया| तथा आभार प्रदर्शन शिवशंकर कासदेकर द्वारा किया गया | कार्यक्रम पश्चात सभी लोगों ने एक साथ सहभोज का आनंद लिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में मुन्नालाल वाड़ीवा, तुलाराम उईके, दिलीप वाड़िवा, गंगू आठवेकर ,फुलाजी जवारकर, गुलाब जावरकर, सतीश आठवेकर, सुनील सलामें, दशन मर्सकोले, एकनाथ सलामें, सिलिमन कुमरे, राजेश वाडिवा, नहाल सिंह सलामें, बृजलाल उईके सुंदरलाल वाडीवा सोहन सलामें, अज़ाब सलामें, संदीप वटी, गोविंद ठाकरे , सुबिस वाडिवा, जस्सू धुर्वे , सतीश मर्सकोले सहित अन्य लोगों का सराहनिय योगदान रहा।

किया सम्मानित भैंसदेही- आदिवासी विकास परिषद एवं समस्त आदिवासी संगठनों द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सर्वप्रथम संगठन और समाज के पदाधिकारीयों द्वारा नगर मे स्थापित क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा ध्वजारोहण कर डीजे के साथ रैली निकाली गई, रैली में आदिवासी नृतक दल द्वारा आदिवासी संस्कृति एवं वेशभूषा के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए. रैली के दौरान सामाजिक संगठन द्वारा जय स्तंभ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उसे पर पुष्प अर्पित किए तथा डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं नगर के प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई पश्चात रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई आदिवासी मंगल भवन में पहुंची जहां मुख्य कार्यक्रम पूर्व विधायक धरमूसिंह सिरसाम के मुख्य आथित्य मे तथा तुलाराम उईके ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद, श्रीराम भुस्कुटे तहसील अध्यक्ष अजाक्स ,पंजाबराव आहके जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस, चिरोंजीलाल मावस्कर, प्रेमलाल सरियाम, सोनू पानसे, गजानन आठवेकर , देवेश आठवेकर, दारा सिंह सलामें, भाकुलाल चिल्हाटे, श्रीमती शर्मिला काकोड़िया, बसंती धुर्वे के विशेष आथित्य में तथा मुन्नालाल वाडीवा, जिला अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद बैतूल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया| संगठन द्वारा मंचासीन समस्त अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया | इस अवसर पर समाज के बच्चों एवं लोगों द्वारा, आदिवासी संस्कृति पर डीजे की धुन के साथ पारंपरिक वेशभूषा पहनकर नृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चों का जिन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पर आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित परीक्षा में पास होने एवं कुमारी श्रेया कुमरे जिन्होंने नीट -2025 की परीक्षा बिना किसी कोचिंग के प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करने पर उन्हें अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया |

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष तुलाराम उईके द्वारा कहा कि आज भी हमारा समाज शिक्षा के अभाव में अंधविश्वास एवं कुरीतियों के कारण पिछड़ा हुआ है, उन्हें नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है| अजाक्स तहसील अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे ने कहा कि जंगल बिन जीवन अधूरा है, आदिवासी बिना जंगल अधूरा है| उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर के शिक्षित बनों, संगठित हो और संघर्ष करो के नारे पर समाज को अमल करने की बात कही | पंजाबराव आहके जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस ने विश्व आदिवासी दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जल जंगल जमीन के असली रखवाले हम आदिवासी है| मुख्य अतिथि विधायक धरमूसिंह सिंह सिरसाम ने विश्व आदिवासी दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहां कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आदिवासियों के मूलभूत अधिकारों (जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण )को बढ़ावा देने और उनकी सामाजिक आर्थिक और न्यायिक सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है हमारी संस्कृति, हमारा गर्व , हमारी शान, मैं हूं एक आदिवासी, आदिवासी ही मेरा स्वाभिमान है| हमें संगठित होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं अंधविश्वास को दूर करना है |

शमशान घाट जाने रास्ता नहीं, कैसे ले जाएं शव और लकड़ी, नहीं हो रही सुनवाई

कार्यक्रम अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वाड़ीवा ने इस अवसर पर कहा कि आदिवासियों की जो भी समस्या है, उसे हम दूर करेंगे, किसी भी प्रकार के अन्याय और अत्याचार का हम संगठित होकर विरोध करेंगे , उन्होंने नगर में स्थित आदिवासी मंगल भवन की दुर्दशा एवं अस्वच्छता पर तथा वन भूमि के पट्टे हेतु तथा अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावासों में समाज के ही कर्मचारियों को छात्रावास अधीक्षक नियुक्त करने सहित समाज की अन्य समस्याओं पर कार्यक्रम में मौजूद एसडीम शैलेंद्र हनोतिया को समाज की ओर से ज्ञापन दिया | कार्यक्रम का सफल संचालन आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप वाडिवा द्वारा किया गया| तथा आभार प्रदर्शन शिवशंकर कासदेकर द्वारा किया गया | कार्यक्रम पश्चात सभी लोगों ने एक साथ सहभोज का आनंद लिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में मुन्नालाल वाड़ीवा, तुलाराम उईके, दिलीप वाडीवा, गंगू आठवेकर ,फुलाजी जवारकर, गुलाब जावरकर, सतीश आठवेकर, सुनील सलामें, दशन मर्सकोले, एकनाथ सलामें, सिलिमन कुमरे, राजेश वाडिवा, नहाल सिंह सलामें, बृजलाल उईके सुंदरलाल वाडीवा सोहन सलामें, अज़ाब सलामें, संदीप वटी, गोविंद ठाकरे , सुबिस वाडिवा, जस्सू धुर्वे , सतीश मर्सकोले सहित अन्य लोगों का सराहनिय योगदान रहा|

Leave a Comment