Raksha Bandhan 2025/मुलताई। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक नगर के गांधी वार्ड पहुंचे और समाज बंधुओं को रक्षा सूत्र बांधकर समरसता एवं एकता का संदेश दिया। संघ के स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिवर्ष रक्षाबंधन पर्व मनाने की परंपरा है, जिसमें स्वयंसेवक बंधु, मातृशक्ति और बस्तीवासी मिलकर एक-दूसरे को राखी बांधते हैं। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने कहा कि रक्षाबंधन त्यौहार अनादिकाल से हिंदू समाज को प्रेम, त्याग और समर्पण के भाव से जोड़ता आया है। हम सब हिंदू हैं, एक हैं, यहां कोई छोटा-बड़ा नहीं इसी भाव के साथ यह पर्व मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में पांच प्रमुख परिवर्तनों का संकल्प भी लिया गया कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, समरसता, नागरिक शिष्टाचार, और स्वभाव में सुधार। कार्यक्रम में संतोष शर्मा ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि भगवान ने सभी को समान बनाया है, इस धरती पर कोई अछूत या छोटा-बड़ा नहीं है। उन्होंने संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रेरणाओं पर भी प्रकाश डाला। आशीर्वचन के पश्चात बहनों ने स्वयंसेवक भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पर्व की खुशियां साझा कीं। कार्यक्रम में नगर के सभी स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।
Betul Samachar: दशस्नान करने से आत्म शुद्धि और पापों का होता है प्रायश्चित