Betul Local News/भैंसदेही:- पूण्य सलिला मां पूर्णा की नगरी भैंसदेही मैं प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी युवा शिव समिति प्राचीन शिव मंदिर संस्थान द्वारा बाबा सिद्धेश्वर नाथ की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। शिव मंदिर पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ की पार्थिव प्रतिमा का सुंदर श्रृंगार कर महाआरती की गई तत्पश्चात ढोल धमाके सुमधुर बाबा भोलेनाथ के गीतों से डीजे के आनंद के साथ पालकी यात्रा का प्रारंभ हुआ समस्त युवाओं महिलाओं बुजुर्गों शिव भक्तों ने बाबा की पालकी पर कंधा लगाते हुए शिव शिव शंभू हरे हरे कैलाशपति हरे हरे के जयकारों से पूरे नगर को गूंजायमान करते हुए पालकी यात्रा में भाग लिया घर-घर पालकी यात्रा का भव्य स्वागत बाबा सिद्धेश्वर नाथ का पूजन अर्चन सायंकालीन सत्र तक चला तत्पश्चात पालकी शिव मंदिर पहुंची विधिवत महा आरती व के साथ महाप्रसाद के साथ पार्थिव शिवलिंग का विधिवत विसर्जन किया गया।इस आयोजन में प्राचीन शिव मंदिर संस्थान अध्यक्ष अंकुश राठौर,सचिव संतोष पाल,शंकर राय,सचिन राठौर,राजेश पानकर, भूपेंद्र हरोडे, लब्बू राठौर, सचिन वास्तव, हर्षल चौहान,सोनू तायवाड़े,सोनू राठौर, संदीप घोड़की, धनराज झारखण्डे,अथर्व मालवीय, गोपी मालवीय, विक्की राठौर, सचिन मोहरे, अंकित राजुरकर, मयूर शेंडे, बारकु मोहने, शिवा राठौर, पीयूष जैन, राहुल सराटकर सहित शिवभक्त मौजूद रहे।
व्यापारी कल्याण संघ के चुनाव हुये सम्पन सुनील शर्मा बने अध्यक्ष संजय अग्रवाल बने सचिव