स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Tiranga Yatra/मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का आयोजन आज 12 अगस्त 2025 को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. वर्षा खुराना द्वारा किया गया। अभियान के तहत रैली, निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (पुरुष इकाई) के डॉ. एल. एल. राउत, (महिला इकाई) की डॉ. ममता राजपूत, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी. आर. कालभोर, डॉ. कमलेश सरिया, प्रो. मंसू मसराम, डॉ. टी. एम. नागवंशी, डॉ. विनय राठौर, डॉ. वर्षा ठाकरे, प्रो. उमेश सलवंशी, डॉ. पंकज झाडे, प्रकाश गीते, डॉ. नरेंद्र हेनोते, क्रीड़ा अधिकारी विजय पहाड़े, प्रो. दिलीप धाकड़े, प्रो. प्रियंका मोहबे, प्रो. पूजा देशमुख, श्री अंबर राठौर, श्री लक्ष्मीकांत सोंकूसले, डॉ. दीपिका पिपरदे सहित महाविद्यालय का स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Har Ghar Tiranga- सावलमेंढा में निकली तिरंगा रैली, क्षेत्रीय विधायक रहे सम्मिलित

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और स्वच्छता के महत्व को समाज तक पहुँचाना था।

Leave a Comment