BETUL NEWS: विधायक ने विद्यार्थियों को वितरित की साइकिल –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/मुलताई:- विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम राय आमला स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने विधायक निधि से निर्मित पुस्तकालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को निशुल्क साइकिलें भी वितरित की गईं। कार्यक्रम में जनपद पंचायत प्रभात पट्टन अध्यक्ष सोनाली विनोद पटेल, जनपद पंचायत सदस्य नितेश काले, ग्राम पंचायत राय आमला के सरपंच सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि ज्ञान और संसाधन, दोनों के संयोग से ही सपनों को उड़ान मिलती है, और वर्तमान समय में शिक्षा सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनाली विनोद पटेल ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षा को जीवन परिवर्तन का सशक्त साधन बताया।

Betul Ki Khabar: उपजेल परिसर में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत फलदार पौधों का रोपण

Leave a Comment