School News/मुलताई- नगर के हाई स्कूल मैदान पर मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया l नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने सिक्का उछालकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में बैतूल और मुलताई की टीमों ने हिस्सा लिया। बैतूल और मुलताई के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिला स्तरीय इस टूर्नामेंट में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरित की गई। सीनियर वर्ग में आर्यन चिमटे और सचिन काका विजेता बने, जबकि उपविजेता का खिताब राहुल शिवहरे और राहुल बारंगे ने हासिल किया। जूनियर वर्ग में मयंक और विकास ने विजेता स्थान प्राप्त किया, वहीं ऋतिक और ओम उपविजेता रहे।व्यक्तिगत पुरस्कारों में सीनियर वर्ग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आर्यन चिमटे, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सचिन काका और मैन ऑफ द सीरीज हर्षित सिनोदिया रहे। जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विकास और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रोहन रहे। आयोजन में नपा अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर पत्रकार नवीन ओमकार, पार्षद अजय यादव, सुमित शिवहरे, कपिल खंडेलवाल भाजपा नेता आशा चिकाने द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया l हाई स्कूल मैदान पर मैच देखने बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
School News: हाई स्कूल मैदान पर हुआ जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट
Published on:

