Poco M7 Plus 5G :- बजट सेगमेंट में Poco M7 Plus 5G डिवाइस लॉन्च हो गया है। इस लेटेस्ट Pocotechnical में 7000 एमएएच की जादुई बैटरी, 16 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ क्रांतिकारी रिज़र्व जारी किया गया है। इस फ़ोन को दो मोटोरोला और चार साल के अपडेट मिलते रहेंगे। इस फ़ोन की बिक्री किस दिन से शुरू होगी.
कीमत (Poco M7 Plus)
इस फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 6 जीबी/128 जीबी और 8 जीबी/256 जीबी. 128 जीबी वाले वेरिएंट के लिए 13999 रुपए और 256 जीबी वेरिएंट के लिए 14999 रुपए खर्च करने होंगे. उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की बिक्री 19 अगस्त दोपहर 12 बजे से ग्राहकों के लिए शुरू होगी.
OnePlus 13 पर मिल रहा 7000 का डिस्काउंट, सिर्फ इस तारीख तक है शानदार मौका –
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इस फोन को खरीदते वक्त एचडीएफसी, आईसीआईसीआई या एसबीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट या 1000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. मुकाबले की बात करें तो इस रेंज में पोको का ये लेटेस्ट फोन वीवो टी4एक्स 5जी, रियलमी पी3 5जी, आईकू जेड10 एक्स, रेडमी 13 5जी जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा.
स्पेसिफिकेशन (Poco M7 Plus)
- डिस्प्ले: फोन में 6.9 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 288 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 850 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है.
- चिपसेट: इस बजट स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
- ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 15 पर आधारित ये लेटेस्ट फोन हाइपरओएस 2.0 पर काम करता है.
- कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.
- बैटरी: 7000 एमएएच की सिलिकॉन कार्बन बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 18 वॉट रिवर्स वायर्ड और 33 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.