BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर):- नगर भैंसदेही के खेल प्रतिभावान मोहम्मद जुबेर मोहम्मद उजैर 15 वर्ष से कम वालीबाल ल चैंपियनशिप विदेश चीन में होने वाली प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की ओर से नर्मदा पुरम में चयन प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं परिवार और यह नगर के लिए अत्यंत गौरव की बात है गौरतलब हो कि विदेश चीन में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग की वर्ल्ड स्कूल वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पूर्व दिनों में होना है जिसको लेकर 12 एवं 13 अगस्त को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदा पुरम में चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही तत्पश्चात 25 अगस्त से 30 अगस्त तक पूणे महाराष्ट्र में चयन प्रतियोगिता संपन्न होगी यहां चयन हुए खेल प्रतिभा को चीन विदेश खेलने का अवसर प्राप्त होगा नगर के दोनों प्रतिभा को चयन प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है इसको लेकर नगर वासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है जुबेर एवं उजैर पूर्व पार्षद वॉलीबॉल खिलाड़ी रफीक खान के लाडले सुपुत्र हैं इन्हें जिनके मार्गदर्शन मिला है खेल शिक्षक नीतीश मालवी यह एवंसी एम राइज विद्यालय के प्राचार्य संदीप राठौर ने भी बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है
अच्छी बारिश की कामना के लिए ग्राम जावरा में गोल डंडार का आयोजन संपन्न

