Betul Local News/चिचोली:- नगर में बुधवार को वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास की जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैकड़ों महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शोभायात्रा की शुरुआत नगर के राठौर मंगल भवन से हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर के वीर दुर्गादास चौक बस स्टैंड मुख्य मार्ग होते हुए जय स्तंभ चौक होकर से गुजरी। यात्रा के दौरान ,यादव समाज व्यापारी संघ, आदिम जाति सोसायटी समिति पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में संत शिरोमणि वीर दुर्गादास आकर्षक झांकियां सजाई गईं। इन झांकियों ने नगरवासियों और बच्चों का खासा ध्यान खींचा। वीर दुर्गादास चौक पर प्रवीण राठौर ने ध्वजारोहण किया वहीं राठौर मंगल भवन में समाज की वरिष्ठ बंसी राठौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया
Har Ghar Tiranga: आरडी पब्लिक स्कूल ने बारिश में भी निकाली भव्य तिरंगा रैली
शोभायात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों, डीजे और जयघोष के साथ वातावरण देशभक्ति और वीरता के रंग में रंगा रहा। महिलाएं तिरंगे और धार्मिक झंडे हाथों में लेकर चल रही थीं, जबकि बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। मुख्य कार्यक्रम राठौर मंगल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में वीर दुर्गादास के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की बुजुर्गों का सम्मान और समाज के दिवंगत स्वर्गीय नेकराम राठौर, स्वर्गीय स्वर्गीय मदनलाल राठौर स्व रामदयाल राठौर को श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम की अध्यक्षता नाना राठौर ने की कार्यक्रम मे सुरेश राठौर , अशोक राठौर जगदीश राठौर तरुण राठौर विजय राठौर अभिषेक राठौर महेंद्र, राठौर जितेंद्र राठौर शुभम राठौर हर्ष राठौर एक बड़ी संख्या में क्षत्रिय राठौर समाज के बुजुर्ग महिलाएं बच्चे एवं युवा शामिल थे
कार्यक्रम मे सुरेश राठौर बताया कि वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास का जीवन साहस, त्याग और पराक्रम का अद्भुत उदाहरण है। उनकी जयंती पर इस तरह के आयोजन नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से परिचित कराने का माध्यम है