Tiranga Yatra: ग्राम पंचायत चौथिया में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Tiranga Yatra/मुलताई –हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छताअभियान के तहत ग्राम पंचायत चौथिया में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व भाजपा नेता नमन अग्रवाल एवं उपसरपंच सतीश डोंगरदिया ने किया। जिसमे में प्राथमिक शाला के बच्चों, सरपंच, सचिव, पंचों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। हाथों में राष्ट्रध्वज लिए स्कूली बच्चे और ग्रामीण भारत माता की जयकारों के साथ जब गांव की गलियों से निकले, तो राष्ट्रभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यात्रा के अवसर पर ग्राम में स्थित राजा भोज प्रतिमा के समक्ष ग्रामीणों ने भाजपा नेता नमन अग्रवाल का शाल-श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर नमन अग्रवाल ने कहा कि हाथ में तिरंगा और दिल में राष्ट्र प्रेम का संकल्प लिए हुए बच्चों को देखकर वे अत्यंत उत्साहित हैं। तिरंगा यात्रा से राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होती है और राष्ट्र के प्रति दायित्व का बोध होता है। तिरंगा यात्रा में ग्राम पंचायत चौथिया के स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों के साथ सरपंच, पंच, सचिव और रोजगार सहायक ने भी सक्रिय सहभागिता की।तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए l

पटेल वार्ड में बुजुर्ग महिला से पैसे से भरा थैला लूटा, घटना CCTV में कैद

Leave a Comment