Kalonji Hair Pack: बालों की सभी समस्याओं का ऑल इन वन उपाय है कलौंजी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Kalonji Hair Pack:- बालों का झड़ना, रूसी और रूखापन आजकल आम समस्याएँ बन गई हैं। महंगे हेयर प्रोडक्ट्स भी कई बार मनचाहा परिणाम नहीं देते। ऐसे में प्राकृतिक उपाय सबसे कारगर साबित हो सकते हैं, और कलौंजी हेयर मास्क उनमें से एक है।

कलौंजी यानी काले बीजों में आयरन, कैल्शियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और स्कैल्प को स्वस्थ बनाते हैं। इस लेख में जानें घर पर कलौंजी हेयर मास्क बनाने और इस्तेमाल करने का आसान तरीका।

Read Also:- Lip Care Tips: मानसून सीजन में होठों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स –

कलौंजी हेयर मास्क (Kalonji Hair Pack)

1. कलौंजी के फायदे बालों के लिए

कलौंजी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ तेज होती है। इसके एंटी-फंगल गुण डैंड्रफ को खत्म करते हैं और खुजली से राहत देते हैं। नियमित इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता है और उनमें नेचुरल शाइन आती है।

2. कलौंजी हेयर मास्क बनाने का तरीका

एक टेबलस्पून कलौंजी के बीज रातभर पानी में भिगो दें। सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें 2 टेबलस्पून नारियल तेल या ऑलिव ऑयल मिलाएं। चाहें तो इसमें दही भी डाल सकते हैं, जिससे बालों को अतिरिक्त नमी और स्मूदनेस मिलेगी।

3. हेयर मास्क का इस्तेमाल और टिप्स

तैयार पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों की पूरी लंबाई तक लगाएं। 30-40 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें। हफ्ते में कम से कम 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें। नियमित उपयोग से 3-4 हफ्तों में फर्क साफ दिखने लगेगा।

Leave a Comment