ट्रेनें नहीं रुकने पर आंदोलन की चेतावनी
Betul Ki Khabar/मुलताई। पवित्र नगरी होने के बावजूद जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नगर में प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है। मंगलवार जन सुनवाई में भारतीय युवा कांग्रेस ब्लॉक मुलताई द्वारा ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लोकेश यादव, विशाल डोंगरे, अजेंद्र परिहार, गुलशन शेलकरे, आदेश्वर शर्मा, जय भारती, विनय भावसार, आदर्श ठाकुर, शादाब शेख, आर्यन माहेश्वरी, बाबू पठान, जयदीप बड़ोदे, पंकज पांसे, गम्फ़ू कड़वे, लक्की पवार आदि ने बताया कि वर्षों से मुलताई नगर में ट्रेनों के स्थापित को लेकर भारी समस्या है। अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं रहने के कारण यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर नगर सहित क्षेत्र में भारी आक्रोश का माहौल है। पहले भी संगठनों के माध्यम से रेल रोकने हेतु आवेदन प्रेषित किया जा चुका है, किंतु अभी तक किसी प्रकार की ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं मिला है। जिसको देखते हुए भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है। पवित्र नगरी के रहवासी होने के कारण एवं क्षेत्र की जनता को मुलताई स्टेशन से खाटू श्याम, जगन्नाथपुरी, बद्रीनाथ, केदारनाथ, उज्जैन आदि तीर्थ धामों के दर्शन करने भारी संख्या में जाते है, किंतु ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने के कारण आवा जाही हेतु परेशानी होती है। युवाओं द्वारा शीघ्र प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग करते हुए कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।