जिला पंचायत सदस्य ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
BETUL NEWS/मुलताई। विकास खंड प्रभात पट्टन के विस्थापित ग्राम चंदोरा क्रमांक 2 को स्वतंत्र ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गवहाडे ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौपा गया।
विकासखंड प्रभात पट्टन के अन्तर्गत के मूल ग्राम चन्दोरा कला बुजुर्ग को वर्ष 1981-82 में चंदोरा जलाशय के निर्माण के बाद दो भागों में विभाजित कर ग्रामो को चंदोराकला क्रमांक 1और चन्दोरा कला क्रमाक 2 में विस्थापित कर राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया था । लेकिन त्रुटिवंश चन्दोरा कला क्रमांक 2 का नाम राजस्व रिकार्ड से गायब हो गया उक्त ग्राम को ग्राम सिरसावाडी में दिखा रहा है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को दस्तावेज बनाने में परेशानी हो रही है ।चंदोराकला क्रमांक 2 के नाम से स्कूल और आंगनवाड़ी केंद भी संचालित हो रहे हैं ।इस मांग को लेकर गकलेक्टर और एसडीएम महोदय को भी ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया। लेकिन सुधार नहीं होने से ग्रामिणो में रोष व्याप्त है। समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला ने बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया जिस पर प्रभारी मंत्री ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है।
ट्रेनों के स्टॉपेज नहीं होने से रोष, जागरूक युवाओं ने की प्रमुख ट्रेनें रोकने की मांग