Pola Festival 2025: पोला पर्व पर विशेष बैल जोड़ी को मिलेगा पुरस्कार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                  वायगांव में धूमधाम से मनाया जाएगापोला पर्व

Pola Festival 2025/मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लाक के वायगांव में ग्राम स्तर पर पोला पर्व का विशाल आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर कृषक को अपने बैलों के प्रति स्नेह और सेवा भाव उत्पन्न हो इसी के तहत ग्राम की मान्यता रही है कि पोला पर्व के लिए सभी ग्रामवासी अपने अपने बैल-जोड़ी को सजा-धजा कर ग्राम के निर्धारित स्थान पर लाते रहे हैं जिसे देखने हेतु पुरा गांव उमड़ता है । इसी परम्परा को आगे बढ़ाने हेतु इस बार जो भी कृषक अपने बैल जोड़ी को सजा-धजा कर लायेंगे जो आकर्षक और सुसज्जित होगी उन्हें समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय, और तृतीय आने पर विशेष इनामी राशि और सामग्रियां प्रदान की जायेगी।

ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा 21 अगस्त 2025 विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

आयोजन समिति के प्रमोद धोटे , जगदीश लिखितकर ग्राम उपसरपंच , सुरेश झपाटे ( बजरंग सेना जिलाध्यक्ष , सहदेव धोटे ग्राम पटेल और धनराज उकंडे , राजेश माकोडे, गणेश साहु के द्वारा ईनामी राशि प्रदान की जायेगी।
ग्रामीण दुर्गेश भोयरे ने बताया कि पुरानी और लुप्त होती जा रही परंपराओं रिती रिवाजो को जीवंत जागृत बनायें रखने हेतु समय समय पर ग्राम में ऐसे ही पर्व आयोजनो को विशेष रूप से मनाया जा रहा है ।

Leave a Comment