Betul Ki Khabar/बोरदेही। स्थानीय उप तहसील परिसर बोरदेही में “सृजन 2025 अभियान” के अंतर्गत वृहत स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्य बोरदेही किसान संघर्ष समिति, अखिल विश्व गायत्री परिवार आमला एवं श्रीकृष्ण लीला फाउंडेशन आमला के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया ने कहा कि उप तहसील परिसर में लगाए गए ये पौधे आने वाले समय में न केवल परिसर की शोभा बढ़ाएंगे, बल्कि यह हमारे योगदान को हमेशा याद दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में भी पौधारोपण का महत्व बताया गया है। जैसे-जैसे ये पौधे बड़े होंगे, यह परिसर और भी आकर्षक दिखाई देगा तथा पक्षियों एवं आमजन के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। नायब तहसीलदार श्याम बिहारी समेंले ने कहा कि हमारा संकल्प है कि तहसील परिसर में बैठकर नियमित रूप से आमजन की सेवा करें और जैसे ही व्यवस्था बनेगी उप तहसील में प्रशासनिक कार्यों का संचालन करेंगे। इस अवसर पर 51 औषधीय महत्व के पौधे लगाकर पर्यावरण प्रेमियों ने उन्हें संरक्षित एवं पोषित करने का संकल्प लिया।
BETUL NEWS: क्षेत्र में हुआ विश्वमागल्य सभा की बैठक का आयोजन
श्रीकृष्ण लीला फाउंडेशन के राजेंद्र उपाध्याय ने सुझाव दिया कि बोरदेही क्षेत्र में एक बड़ा पार्क विकसित होना चाहिए ताकि लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति और अधिक जागरूकता आ सके। पौधारोपण कार्यक्रम में तहसील कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इनमें सफी कुरैशी, लक्ष्मीनारायण साहू, बिट्टू सलूजा, राजेंद्र मंडल, संजय यादव, दिनेश यदुवंशी, श्याम यदुवंशी, गायत्री परिवार के बब्बू सोनी, चंचलेश सोनी, आनंद वाईकर, नंदकिशोर सूर्यवंशी, पवन यदुवंशी, संदीप वाईकर और राजा सूर्यवंशी विशेष रूप से शामिल रहे।