विश्व बंधुत्व दिवस पर ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

SDM एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में 81 यूनिट हुआ रक्तदान

Betul Ki Khabar/मुलताई। ब्रह्मकुमारी संस्था की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18 वी पुण्य स्मृति दिवस को विश्व भर में विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है । दादीजी द्वारा की गई विश्व सेवा को सम्मान देने तथा उनकी शिक्षाओं को विश्व के सभी लोगों तक पहुंचाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लक्ष्य से संस्था के भवन परिसर में रक्तदान शिविर का शुक्रवार आयोजन किया गया। एसडीएम राजीव कहार तथा थाना प्रभारी देव करण डहरिया तथा डिप्टी रेंजर की उपस्थिति में कुल 81 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बी. के मालती ने बताया कि हर 3 सेकंड में किसी एक व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ती है और हजारों लोग रक्त उपलब्ध नहीं होने के कारण अपनी जान गंवा देते है। इस अभियान का उद्देश्य केवल रक्त एकत्रित करना नहीं अपितु मानवता, सहयोग, प्रेम, दया, करुणा जैसे गुणों का विकास करना है।

Pola Festival 2025: DJ की धुन पर निकले सज-धज कर वृषभराज

साथ ही निस्वार्थ दान जो कि मानवता और देशभक्ति का स्वरूप है उसे प्रोत्साहित करना और युवाओं में नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान की जो संस्कृति है उसका निर्माण करना है। इस अभियान में यह भी लक्ष्य रखा गया है कि एक लाख यूनिट रक्त एकत्र कर जिससे लगभग 3 लाख लोगों की जान बचाई जा सके। अभियान के अंतर्गत भारत और नेपाल के सभी ब्रह्माकुमारीज सेंटर के रक्तदान केंद्र के रूप में 1100 से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए, जहां 21 अगस्त से 25 अगस्त तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बी. के मालती, बी. के स्वाती एवं बी के ऋषि सहित समस्त ब्रह्माकुमारीज के सदस्य शिविर में उपस्थित रहे।

Leave a Comment