पटेल वार्ड में भूमिपूजन के बावजूद नहीं हुआ सीमेंट सड़क का निर्माण

By betultalk.com

Updated on:

Follow Us

बारिश में मार्ग हो गया क्षतिग्रस्त आवागमन में परेशानी

Betul Samachar/मुलताई। पटेल वार्ड में विगत रेलवे स्टेशन रोड से साप्ताहिक बाजार की ओर जाने वाले मार्ग का भूमिपूजन होने के बावजूद सीसी रोड का निर्माण नही होने से लोगों में रोष व्याप्त है। बताया जा रहा है कि सड़क अत्यंत जीर्ण शीर्ण होने से नगर पालिका द्वारा सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन करने के बाद लोगों को सड़क निर्माण की उम्मीद बंध गई थी लेकिन महिनों के बाद भी सड़क का निर्माण प्रारंभ नही हुआ है। वर्तमान में लगातार बारिश से मार्ग की स्थिति जर्जर हो चुकी है तथा जगह जगह गड्ढे होने से दो पहिया वाहनों सहित लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। रहवासियों ने बताया कि नगर में विभिन्न मार्गों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन उक्त मार्ग की सुध नगर पालिका द्वारा नही ली जा रही है ऐसी स्थिति में प्रतिदिन आवागमन करने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूरे मामले में पटेल वार्ड के पार्षद सुरेश पौनीकर ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए उनके द्वारा नपा अधिकारियों से चर्चा की गई है। उन्होने बताया कि उक्त मार्ग का निर्माण आवश्यक है तथा बारिश में मार्ग की हालत खस्ता हो चुकी है इसलिए वे शीघ्र मार्ग निर्माण का प्रयास कर रहे हैं ताकि लोगों को राहत मिल सके। इधर उपयंत्री महेश शर्मा ने बताया कि मार्ग जहां निर्माण किया जाना है वहां नीचे सीवर लाईन होने से तकनीकि कारणों के कारण फिलहाल मार्ग का निर्माण स्थगित किया है।

Betul News Today: आदिवासी क्षेत्र मुंडापार में विधायक से डैम निर्माण की मांग

Leave a Comment