Betul Ki Khabar/चिचोली:-तहसील मुख्यालय के नगर चिचोली के मुख्य मार्गों से होकर झांकी के साथ निकली बाबा श्रीमहाकालेश्वर की भव्य शोभायात्रा का नगरवासियों के साथ-साथ आसमान से बरस रहें झमाझम पानी ने भी स्वागत किया।नगर चिचोली के बस स्टैंड स्थित दुर्गा मंदिर से दोपहर बाद पूजा अर्चना कर विसर्जन हेतु निकली बाबा श्रीमहाकालेश्वर की भव्य प्रतिमा की शोभायात्रा में शामिल धर्मावलंबियों ने ढोल बाजो और डीजे की बज रही शिव भक्तिमयी धुन पर खूब नृत्य किया और..”महाकालेश्वर की निकली सवारी भोले बाबा की लीला हैं न्यारी”..”हर-हर महादेव” के गगनभेदी नारे भी लगाए।
Betul Road Accident: बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो युवक घायल
इसके पहले चिचोली के बस स्टैंड स्थित रेंज आफीस दुर्गा मंदिर में बाबा महाकालेश्वर कों स्थापित कर उनके समक्ष श्रीरामचरितमानस का अखंड रामायण पाठ किया गया।कावड़ यात्रा महोत्सव के सानिध्य एवं श्रीतपश्री क्लब चिचोली के मार्गदर्शन व तपश्री नवरंगी भजन मंडल के तत्वावधान में अघोर चतुर्दशी के पावन अवसर पर बुधवार 20 अगस्त की सुबह 10 बजे पूजा अर्चना कर श्रीरामचरितमानस का संगीतमय अखंड रामायण पाठ के पठन का धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ हैं था जिसका गुरूवार को समापन हुआ,पश्चात हवन पूजन आरती के बाद शाम कों भोजन प्रसादी का भंडारा भी हुआ था।शुक्रवार 22 अगस्त को दोपहर बाद रेंज आफीस दुर्गा मंदिर से बाबा महाकालेश्वर जी की भव्य शोभायात्रा अखाड़े के साथ निकाली गई जों नगर के प्रमुख मार्गों से होकर विसर्जन स्थल पर पहुंची थी,इस दौरान शोभायात्रा में बढ़ी संख्या में शिवभक्तों की मौजूदगी रही थी।