दुकानों के सामने वाहन खड़े होने से बाजार में बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                              मुख्य मार्ग पर नही रहते पुलिसकर्मी, चार पहिया वाहन भी संकरे मार्ग पर रहते हैं खड़े

Betul Samachar/मुलताई। नगर में मुख्य मार्ग संकरा होने के बावजूद दुकानों के सामने बड़ी संख्या में वाहन खड़े किए जा रहे हैं जिससे बार बार ट्रैफिक जाम हो रहा है तथा वाहन चालकों को प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति कमोबेश जस स्तंभ के पास मोड़ से फव्वारा चौक बनी रहती है। नगर पालिका द्वारा मस्जिद के सामने पार्किंग स्थल बनाने के बावजूद बिना रोकटोक के वाहनों के सामने वाहन खड़े हो रहे है तथा पुलिस एवं नपा की कार्यवाही नही होने से यह समस्या स्थाई हो चुकी है। मुख्य मार्ग पर दो बसों के गुजरने के समय प्रतिदिन यह स्थिति बनती है साथ ही शाम को स्कूल की बसें गुजरने से स्थिति और भी कठिन हो जाती है जब लगातार जाम लगा रहता है। दुकानों के सामने वाहनों के खड़े रहने की समस्या वर्षों से है लेकिन इसका कोई स्थाई विकल्प या समाधान नही करने से अब यह रोजमर्रा की समस्या हो गई है। समस्या अधिक बढ़ने पर कभी एक दिन कार्यवाही के नाम पर औपचारिकता पूर्ण कर दी जाती है जिसके बाद स्थिति ज्यों कि त्यों हो जाती है और लोग परेशान होते रहते हैं। सबसे अधिक खराब स्थिति सहकारी बैंक के पास की है जहां वाहनों की कतार लगी रहती है तथा वाहन चालक नदारद रहते हैं। यदि ऐसे में दो बसें गुजरे तो ट्रेफिक जाम हो जाता है और कोई वाहन हटाने वाला भी नही रहता जिससे मजबूरी में कई बार बस चालकों को उतरकर वाहन हटाना पड़ता है। त्योहारों के समय इस समस्या से लोगों को प्रतिदिन रूबरू होना पड़ रहा है इसके बावजूद नगर पालिका तथा पुलिस विभाग के द्वारा वाहन खड़े करने वाले चालकों पर कार्यवाही नही करने से लोगों में रोष व्याप्त है।

BETUL NEWS: नेशनल हाईवे पर गड्ढों से रोजाना हो रहे हैं हादसे –

प्रतिदिन वाहनों का चालान बनाने से कसेगी लगाम

मुख्य मार्ग पर दुकानों के सामने सहित यहां वहां बेतरतीब तरीके से खड़े दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का प्रतिदिन चालान बनाने से ही समस्या पर कुछ हद तक लगाम लग सकती है। कई बार वाहन चालक मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े कर अंदर गलियों में खरीदी करने चले जाते हैं जिससे लोग परेशान होते हैं। ऐसी स्थिति मे वाहनों को उठाकर सीधे थाना परिसर में खड़ा कर जुर्माना वसूलने से लोग व्यवस्थित वाहन खड़े कर सकेंगे। नगर पालिका द्वारा मस्जिद के सामने पार्किंग बनाने के बावजूद लोग मनमर्जी से मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े करते हैं जिस पर नगर पालिका द्वारा भी कार्यवाही की जा सकती है।

सत्रह दुकानों के सामने अतिक्रमण हटा के बन सकता है पार्किंग स्थल

मुख्य मार्ग पर बार बार ट्रेफिक जाम होने की समस्या पर जागरूक नागरिकों द्वारा सुझाव देते हुए बताया कि मुख्य मार्ग पर सत्रह दुकानों के सामने लोगों ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण करके रखा हुआ है। उक्त स्थल से अतिक्रमण में रखे टीन शेड सहित अन्य सामान हटाने से पर्याप्त जगह हो सकती है जहां दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकते हैं। उक्त स्थल पर वाहन की पार्किंग होने से इसका असर दुकानदारों पर भी नही पड़ेगा और वाहन भी व्यवस्थित खड़े होंगे साथ ही वहां काबिज अतिक्रमण भी हट जाएगा। पूर्व में नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम के समय उक्त स्थल का अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन इसके बाद फिर अतिक्रमण काबिज हो गया है जिस पर नगर पालिका द्वारा कार्यवाही की जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है।

Leave a Comment