बस स्टेंड से पारेगांव रोड की ओर मार्ग पर हो गए बड़े बड़े गड्ढे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                      बारिश में आवागमन में हो रही परेशानी, उक्त मार्ग के रहवासियों में रोष

Betul News Today/मुलताई। बसस्टेंड से पारेगांव रोड की ओर मार्ग पर बारिश में बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिनमें पानी भरा हुआ है। गड्डों के कारण आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर गड्डों के कारण उक्त मार्ग पर दुर्घटनाएं भी हो रही है साथ ही पानी उछलने से आसपास के दुकानदार भी परेशान हैं। पारेगांव रोड पर बड़ी संख्या में लोगों का निवास होने के साथ आवागमन है जिससे दिन में कई बार लोगो को आना जाना पड़ता है। रहवासियों ने बताया कि बारिश प्रारंभ होने के साथ ही मार्ग पर गड्ढे हो गए थे जिसमें पानी भरा गया है जिससे रोड क्षतिग्रस्त हो गया है। गड्डों से बच बच कर वाहन निकालना पड़ता है ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने का भी भय बना रहता है। पूर्व में नगर पालिका के द्वारा गड्डों में बजरी डाली गई थी लेकिन दो से तीन दिन में ही बजरी का मलबा बन जाने से और अधिक परेशानी बढ़ गई थी। मार्ग के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि लंबे समय से यही स्थिति बनी हुई है जिससे प्रतिदिन लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

2 वर्ष में भी पूर्ण नही हो पाया संजीवनी क्लिनिक का भवन निर्माण

Leave a Comment