Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही में आज दिनांक 27/08/2025 को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार NRLM शाखा जनपद पंचायत भैसदेही में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदाय करना है।
शासन से मान्यता प्राप्त कंपनियों की सहभागिता
इस रोजगार मेले में शासन से मान्यता प्राप्त कई कंपनियों ने सहभागिता की, जिनमें SIS सेक्यूरिटी, गोकुलदास प्रा लिमिटेड, LNJ, LIC, ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी, DDUGKY भोपाल, वर्धमान यार्न, प्रतिभा सिंटेक्स मंडीदीप एवं जिला रोजगार कार्यालय बैतूल शामिल हैं। इन कंपनियों ने कुल 70 युवकों एवं युवतियों को साक्षात्कार उपरांत जॉब ऑफर प्रदाय किया।
शांति समिति की बैठक आयोजित, गणेशोत्सव और ईद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा
रोजगार मेले को सफल बनाने में सहयोग
इस रोजगार मेले को सफल बनाने में जिला प्रबंधक शिवराम सलामे, ब्लॉक प्रबंधक दीपक द्विवेदी, सहायक ब्लॉक प्रबंधक जुगल किशोर त्रिपाठी, गजानन पोटफोड़े, रामदास बारपेटे, दिगम्बर राने आदि एवं समूह की दीदी सी आर पी के द्वारा आवश्यक सहयोग किया गया। इन सभी के प्रयासों से रोजगार मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए अवसर
यह रोजगार मेला ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए एक बड़ा अवसर है। इस मेले के माध्यम से उन्हें रोजगार के अवसर प्रदाय किए गए हैं, जिससे वे अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।