Ganesh Chaturthi 2025: गाजे-बाजे संग धूमधाम से विराजे गजानन, गूंजे जयकारे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

पूरे दिन होती रही गणेश प्रतिमाओं की स्थापना, मूर्तिकारों के पास लगी रही भीड़ नगर सहित पूरे क्षेत्र में धूमधाम से विराजे गणपति बप्पा

Ganesh Chaturthi 2025/मुलताई:- नगर सहित पूरे क्षेत्र में बुधवार सुबह से लेकर रात तक भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना हुई। जयकारे के साथ श्रद्धालु गणेश प्रतिमाएं अपने अपने साधनों से ले जाते हुए नजर आए। इधर मूर्तिकारों के पास प्रतिमा लेने वालों की भीड़ लगी रही तथा प्रतिमा बिक्री स्थल पर रात तक गहमा गहमी बनी रही। ग्रामीण अंचलों में प्रतिमाएं विभिन्न वाहनों से ले जाई गई जिसके बाद स्थापना की गई। पंडित गणेश त्रिवेदी ने बताया कि गणेश चतुथी पर सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक प्रतिमा स्थापना का मुहुर्त होने से पूरे दिन गणेश स्थापना होती रही। नगर के मध्य गांधी चौक में विधि विधान से भव्य गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। मंडल के सुमीत शिवहरे सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश स्थापना की गई जिसके साथ ही आकर्षक सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नागपूर रोड जलाराम मंदिर के पास भी भव्य गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। मंडल के नमन अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेशोत्सव के दौरान 30 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

बस स्टेंड परिसर में भी प्रतिवर्षानुसार गणेश स्थापना की गई है। मंडल के राहुल अग्रवाल ने बताया कि भगवान गणेश प्रतिमा की धूमधाम से स्थापना की गई है साथ ही प्रतिदिन धार्मिक आयोजन तथा अनुष्ठान संपन्न होंगे। इसके अलावा नगर में विभिन्न स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना हुई है वहीं अधिकांश घरों में प्रतिमाएं विराजित की गई है जिससे पूरे नगर का माहौल भगवान गणेश की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है।

रोजगार मेला का आयोजन: 70 युवकों एवं युवतियों को जॉब ऑफर प्रदाय

Leave a Comment