पूरे जिले से पहुंच रहे जुआरी, ग्रामीण कर रहे कार्यवाही का इंतजार
Satta News/ मुलताई। मुलताई थाना क्षेत्रांतर्गत प्रभात पट्टन विकासखंड के मासोद, हिवरखेड़ तथा साईंखेड़ा खुर्द में जमकर जुआ चलाया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में चल रहे जुए में जिले से जुआरी पहुंच रहे हैं जिससे प्रतिदिन लाखों रूपए के वारे न्यारे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मासोद में खेत में बने फार्म हाऊस सहित हिवरखेड़ और साईंखेड़ा खुर्द में गांव के पास खेतों में जुआ चलाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन गांवों में चल रहे जुए में बैतूल सहित पूरे जिले से जुजुंआरी पहुंच रहे हैं जिससे ग्रामीण अंचल का माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जुए के अड्डों पर बाहर से आने वाले जुआरियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है साथ ही उन्हे संरक्षण का पूरा भरोसा दिलाया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार खुलेआम जुआ चलने से क्षेत्र का युवा वर्ग भी जुए में दांव लगा रहा है जिसके कारण अपराधिक घटनाएं बढ़ती है। पूरे मामले में ग्रामीणों द्वारा मासोद चौकी में इसकी जानकारी भी दी गई है इसके बावजूद जुए जैसे अवैध खेल पर लगाम नही कसी जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों गांवों में पुराने जुआरियों द्वारा सांठ गांठ करके जुआ संचालित किया जा रहा है जिसमें लाखों रूपए के दांव लग रहे हैं। ऐसे माहौल में बच्चों पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों ने तत्काल जुंआ बंद करने की मांग पुलिस से की जा रही है। मासोद चौकी अंतर्गत तीन गांवों में जुआ संचालित होने के संबन्ध में जब चौकी प्रभारी एसके राजपूत से बात की गई तो उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा विगत रात ही मासोद के एक स्थान पर दबिश दी गई लेकिन जुआ चलता हुआ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि तीनों गांवों पर नजर रखी जा रही है यदि जुआ चलता पाया गया तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है-
मासोद चौकी अंतर्गत मासोद, हिवरखेड़ एवं साईखेड़ा रखुर्द में जुआ संचालित होने की जानकारी मिली है। पुलिस द्वारा उक्त गांवों में जुआरियों पर कार्यवाही की जाएगी।
देवकरण डहरिया थाना प्रभारी मुलताई