भार्गव समाज ने धूमधाम से मनाई संत चरणदास जयंती

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Sant Charandas Jayanti/मुलताई :- पवित्र नगरी के ताप्ती तट स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में मंगलवार को भार्गव समाज द्वारा अपने आराध्य संत श्री चरणदास जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर सहित आसपास क्षेत्रों से भारी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष संदीप भार्गव ने बताया कि संत चरणदास जी का जन्म भादौ मास की तीज तिथि को भार्गव परिवार में हुआ था। वे अलवर राजस्थान के निवासी एवं कृष्ण भक्त थे। भक्तिकाल में न केवल भार्गव समाज, बल्कि अन्य समाजों के भी बड़ी संख्या में अनुयायी उनके शिष्य बने। समाज को एकजुट और प्रगतिशील दिशा देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, इसी कारण प्रतिवर्ष समाज उनके जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाता है। मंगलवार को आयोजित समारोह में संत श्री चरणदास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके उपरांत महिला सभा द्वारा सुंदरकांड पाठ संपन्न हुआ। भक्तिमय वातावरण में संत जी की आरती की गई। कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थितजन शामिल हुए। समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों एवं सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

Satta News: मासोद, हिवरखेड़ और साईंखेड़ा खुर्द में चल रहा जुआ

Leave a Comment