Rishi Panchami 2025: ऋषि पंचमी पर उमड़ेगा पवित्र नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

नगर पालिका द्वारा ताप्ती तट पर की जा रही व्यवस्थाएं

Rishi Panchami 2025/मुलताई। ऋषि पंचमी पर पवित्र नदियों में स्नान की मान्यता के चलते प्रतिवर्ष पवित्र नगरी में बड़ी संख्या में पूरे क्षेत्र सहित आसपास के जिलों एवं प्रदेशों से श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं। गुरूवार ऋषि पंचमी पर सुबह 4 बजे से पवित्र नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा जहां पूरे दिन स्नान ध्यान किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से एक दिन पूर्व ही ताप्ती तट पर व्यवस्थाएं बनाई गई जिसमें अस्थाई चेंजिग रूम सहित अन्य व्यवस्थाएं शामिल है। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गोताखोर, नाव आदि सरोवर में मौजूद रहेगें। ताप्ती सरोवर में पानी अधिक होने तथा सीढ़ियों पर फिसलन होने से श्रद्धालुओं को एनाउंसमेंट करके सर्तक किया जाएगा। व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर तथा सभापति अजय यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि ताप्ती तट पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सुरक्षा एवं सर्तकता के लिए आवश्यक निर्देश कर्मचारियों को दिए। बताया जा रहा है कि ऋषि पंचमी पर महिलाओं की अधिक भीड़ होती है जहां स्नान करने के बाद मंदिर परिसरों में कथा भी कराई जाती है। इसी के चलते पूरे दिन ताप्ती तट पर भारी भीड़ रहेगी तथा श्रीराम मंदिर, जगदीश मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिरों के परिसर में पंडितों के द्वारा कथा कराई जाएगी जिसमें महिलाएं शामिल होगी। ऋषि पंचमी पर पवित्र नगरी में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी जिले सहित महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंचती हैं।

भार्गव समाज ने धूमधाम से मनाई संत चरणदास जयंती

Leave a Comment