कीचड़ में फंसी ट्रॉली निकालते समय हाईटेंशन लाइन से टकराई टोचन, करंट लगने से 4 घायल

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/मुलताई। ग्राम चौथिया में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कीचड़ में फंसी एक ट्रॉली को दूसरी ट्रॉली की मदद से निकाला जा रहा था। इस दौरान ट्रॉली की लोहे की टोचन अचानक हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। करंट फैलने से ट्रॉली में मौजूद सभी चार लोग झुलस गए। हादसा दोपहर लगभग 12 बजे का है।हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल ले गए। तीन घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं एक घायल को निजी अस्पताल ले जाना बताया जा रहा है। घायलों अखिलेश काशीराम 28वर्ष निवासी वलनी , जिंदा कालभोर 45वर्ष निवासी चौथिया, उदय लाभ सिंह 46 वर्ष निवासी वलनी सभी के हाथ-पैर व शरीर के कई हिस्से झुलस गए हैं । डॉक्टरों की टीम द्वारा तत्काल झुलसे लोगों का उपचार किया गया। डॉ गुलशन ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे जिंदा पिता देवराव को जिला अस्पताल रेफर किया है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रॉली निकालने के दौरान लोहे की टोचन खड़ी होकर सीधे हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे करंट पूरे ट्रॉली में फैल गया और उसमें बैठे लोग झुलस गए।

Rishi Panchami 2025: ऋषि पंचमी पर उमड़ेगा पवित्र नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब

Leave a Comment