BETUL NEWS: झूठी FIR पर भड़की कांग्रेस, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

भाजपा पार्षद पर कार्रवाई की मांग, कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे को बताया राजनीतिक षड्यंत्र

BETUL NEWS/आठनेर :- जिले में सियासत उस वक्त गरमा गई जब कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय विनोद डागा (पूर्व विधायक) सहित 16 कांग्रेस नेताओं पर दर्ज झूठी एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आठनेर सड़कों पर उतर आई। कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर पुलिस प्रशासन और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर कारगिल चौक पर लगाए गए कांग्रेस के झंडों को भाजपा के पूर्व पार्षद सतीश बडोनिया ने सड़क पर फेंक दिया। झंडे अपमानित करने की घटना से कार्यकर्ताओं की भावना आहत हुई। जब मामला पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लाया गया तो कार्रवाई भाजपा नेता पर करने के बजाय उल्टे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पर ही झूठा केस दर्ज कर दिया गया।इतना ही नहीं, जब कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पुलिस थाने जाकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे तो भाजपा विधायक के इशारे पर पुलिस ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय डागा और अन्य 16 कार्यकर्ताओं पर ही एफआईआर दर्ज कर दी। कांग्रेस ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन और भाजपा की साजिश करार दिया।ज्ञापन में मांग की गई है कि कांग्रेस नेताओं पर दर्ज झूठी एफआईआर तत्काल निरस्त की जाए और भाजपा पार्षद पर कांग्रेस झंडे का अपमान करने को लेकर कठोर कार्रवाई हो। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

Ganesh Chaturthi 2025: भाजपा भवन में विधि-विधान से हुई भगवान श्री गणेश की स्थापना

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र पंडोले, जिला पंचायत सदस्य रामचरण इडपाचे, हिरालाल सोनारे, डॉ. प्रमोद खांडवे, डॉ. ज्ञानदेव माथनकर, प्रकाश कनाठे, तरुण मानकर, शिवदयाल आजाद, गजानंद खंडागले, बाल्य खड़तकर, धनराज गावंडे, जानी पठान, राहत अली, उमेश वटके, शंकर आहाके, रामकुमार कुमरे, आनंद वागद्रे, अशोक लोखंडे, पंकज वंजारे, नामदेव बारस्कर, यशवंत साकरे, गोलु खाकरे, अमित जैसवाल, पम्मु आर्य, राजु टेकपुरे, डॉ. झरबड़े, अविनाश चढ़ोकार, रवि अडलक, सलाम काजी सहित दो सैकड़ा से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment