Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) भैंसदेही ब्लॉक के विद्युत वितरण केंद्र सावलमेंढा अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनोरा,बानूर, भोडियाकुण्ड, कसाई, लोकलदारी, जामुखेडा, धार एवं हरमाउ के बिजली उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये बकाया बिजली बिल का भुगतान नही करने के कारण बिजली विभाग द्वारा आठ ग्रामो कि बिजली काट दी गयी है जिसके चलते ग्रामीणों को अंधेरे में जीवनयापन करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त ग्राम गारपठार कि बिजली पूर्व से ही बंद है जिसको लेकर मंगल ग्रामीणो ने जनसुनवाई में पहुचकर आपत्ति भी दर्ज करवाई थी।
Betul Samachar: फर्जी जांच प्रतिवेदन बनाने पर जिला कलेक्टर से शिकायत
सावलमेंढा प्रबंधक जलज वाईकर द्वारा बताया गया कि आठ ग्रामो के 725 उपभोक्ताओं पर 41 लाख 21 हजार 341 रुपये बकाया है जिसको लेकर बार बार नोटिस जारी करने के साथ ही लाइनमैन द्वारा समझाईश भी दी गयी परंतु ग्रामीणों द्वारा बिल भुगतान नही करने के चलते बिजली काटी गई है कुल बकाया राशि का दश प्रतिशत या पचास प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा राशि जमा करने पर ही बिजली प्रारम्भ कि जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल भुगतान करने को लेकर अपील कि है।