मंदिर परिसरों में कथा एवं भजनों का आयोजन, अन्य जिलों सहित प्रदेशों से पवित्र नगरी पहुंचे श्रद्धालु
BETUL NEWS/मुलताई। ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बैतलू, छिंदवाड़ा तथा सिवनी जिले सहित महाराष्ट्र से श्रद्धालुओं की भीड़ पवित्र नगरी में उमड़ी। श्रद्धालु जहां ट्रेन, बसों सहित चार पहिया वाहनों से पवित्र नगरी पहुंचे वहीं आसपास से ट्रेक्टर ट्राली में भरकर भी महिलाएं ताप्ती तट पहुंची। नगर में अल सुबह से लेकर शाम तक महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही जिससे ऐसा लगा मानों ताप्ती तट पर आस्था का सैलाब उमड़ गया हो। महिलाओं ने स्नान ध्यान करके ताप्ती सरोवर के मध्य स्थित सप्त ऋषियों का दर्शन एवं पूजन कर कथा का श्रवण किया। श्रद्धालुओं ने बताया कि ऋषि पंचमी पर पवित्र नदियों में स्नान से पुण्य फल की प्राप्ति होती है इसलिए दूर दूर से महिलाएं पवित्र नदियों के तट पर पहुंचकर स्नान ध्यान करती हैं। ऋषि पंचमी पर जहां पूरे नगर में ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची महिलाओं की भीड़ नजर आई वहीं पूजन सामग्री सहित फल आदि की जमकर बिक्री भी हुई। भीड़ अधिक होने से ताप्ती तट के चारों ओर महिलाओं ने स्नान किया साथ ही मंदिर परिसर में आयोजित कथा का श्रवण किया।

थाना प्रभारी ने ली गणेश समितियों के सदस्यों और DJ संचालकों की बैठक
नगर पालिका की व्यवस्थाएं रही दुरूस्त
ऋषि पंचमी पर ताप्ती तट पर भारी भीड़ उमड़ने के चलते नगर पालिका द्वारा एक दिन पूर्व से ही ताप्ती तट पर जगह जगह चेंजिग रूम सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाई गई थी। मंदिरों के सामने से पूजन सामग्री एवं अन्य सामान बेचने वालों को हटाया गया था साथ ही सतर्कता की दृष्टि से नाव सहित गोताखोर तट पर मौजूद थे। सरोवर में पानी पूरा भरा होने के कारण नगर पालिका द्वारा लागातार लोगों को सतर्क रहने गहरे पानी में नही जाने तथा सीढ़ियों पर फिसलन होने के कारण सर्तकता से स्नान करने की समझाईश एनाउंसमेंट के माध्यम से दी गई। इससे ताप्ती तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के बावजूद जहां अव्यवस्थाएं नहीं फैली वहीं कोई अप्रिय घटना भी नहीं हुई।
ट्रेक्टर ट्राली सहित विभिन्न साधनों से पहुंचे श्रद्धालु
नगर में ऋषि पंचमी पर जिसको जो साधन मिला उससे श्रद्धालु पवित्र नगरी पहुंचे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह ट्रेन से मुलताई पहुंचे जिसके बाद बसों से, मेटाडोर, कार, जीप, दो पहिया वाहनों सहित ट्रेक्टर ट्रालियों से भी बड़ी संख्या में लोग ताप्ती स्नान करने पहुंचे जिससे पूरे नगर में वाहन ही वाहन नजर आए। मुख्य मार्ग पर पुलिस के द्वारा बेरिकेट्स लगाकर आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया था जिससे स्टेशन रोड, छोटे तालाब के पास सहित अन्य स्थानों पर वाहनों को खड़ा कर श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान किया।
बसस्टेंड पर लगी रही भीड़
श्रद्धालुओं के कारण पूरे दिन बसस्टेंड पर भी भीड़ नजर आई साथ ही बसों में भी खचाखच भीड़ रही। आसपास के अंचलों में जाने वाली बसों में पूरे दिन यात्री आवागमन करते रहे। बताया जा रहा है कि पूरे मुलताई क्षेत्र से श्रद्धालु महिलाएं मुलताई पहुंची। बस स्टेंड पर सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में यात्री नजर आए इसके साथ ही नगर में भी भीड़ बनी रही जिससे बाजार में भी रौनक रही। दुकानों में भी पूजन सामग्री, फल सहित मेवे मिष्ठान्न की जमकर बिक्री हुई। सुबह से लेकर शाम तक भीड़ के बीच बारिश भी होती रही लेकिन इसका अधिक प्रभाव श्रद्धालुओं पर नही पड़ा वे भीगते हुए स्नान करते रहे तथा विधि विधान से पूजा अर्चना की।