Betul Local News/मुलताई। अखंड ज्योति कलश यात्रा के स्वागत व भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर गायत्री परिवार सक्रिय हो गया है। आगामी 28, 29 और 30 सितंबर को मुलताई में आगमन करने वाली ज्योति कलश यात्रा को लेकर रविवार को ग्राम खेड़ी कोर्ट स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ में तहसील स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन अखिल विश्व गायत्री परिवार तहसील समन्वय समिति के तहसील समन्वयक नारायण देशमुख एवं ट्रस्टी यादव राव निंबालकर के मार्गदर्शन में हुआ। बैठक में खेडी कोर्ट, रावा, गौला, पौनी, एनखेड़ा, लिहदा, निमनवाड़ा, साइखेड़ा सहित विभिन्न ग्रामों से आए गायत्री परिवार के भाई-बहनों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि गांव-गांव में स्थापित प्रज्ञा मंडलों व महिला मंडलों को सक्रिय कर दीप यज्ञ, दीवार लेखन और प्रचार-प्रसार के माध्यम से ज्योति कलश यात्रा को सफल बनाया जाएगा। गोष्ठी में जिला एवं उपजोन समन्वय समिति के दिशा-निर्देश भी कार्यकर्ताओं को बताए गए और यात्रा को भव्य स्वरूप देने की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में धनराज धोटे, जितेंद्र सोनी, अविनाश खंडाग्रे, साहबराव धोटे, पांडुरंग धोटे, तुलसीराम सूर्यवंशी सहित महिला मंडल की बहनों ने भाग लिया। ग्राम साइखेड़ा में भी गायत्री परिवार की बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने आगामी ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पांडुरंग देशमुख, मनीष पवार सहित अन्य ग्रामीणों ने यात्रा को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया।