लोकतांत्रिक प्रक्रिया से छात्र संघ का हुआ गठन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Update News/मुलताई। नगर में छात्र संघ का गठन बड़े उत्साह और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत किया गया। इस अवसर पर निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों ने अपने-अपने पद की शपथ लेकर जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया। आदर्श नवीन शाला में छात्र संघ में अध्यक्ष पद पर नव्या जगदेव, उपाध्यक्ष पद पर शेख काशिफ तथा सचिव पद पर तापी मां बडौदे निर्वाचित हुए। इसके अलावा अन्य पदों पर निम्नलिखित छात्रों का चयन किया गया शिक्षा प्रमुख हलीमा चौहान, गौरव साहू कोषाध्यक्ष उम्मे एमन चौहान, फातिमा सिंघानिया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख लावण्या बाहमने, जानवी बिहारे स्काउट प्रमुख वेद साहू स्वास्थ्य प्रमुख उमेजा अंसारी, टीना जोनधेलकर स्वच्छता प्रमुख आमिर सिंघानिया, साईं जाधव, मेहदीया अंजुम खेल प्रमुख योगेश्वरी साहू, फैज, कौशिक साहू बाहरी कार्य प्रमुख खुश साहू, हम्माद पठान, मुजाहिद शेख, मयंक वटके सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Betul Local News: ज्योति कलश यात्रा को लेकर गायत्री परिवार की गोष्ठी संपन्न, गांव-गांव में होगी भव्य तैयारी

Leave a Comment