Betul Ki Taja Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही विकासखंड की ग्राम पंचायत सावलमेंढा में भारत के हॉकी के जादुगार मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है इसी को लेकर विकासखंड भैंसदेही के पीएम श्री विद्यालय सावलमेंढा के खेल मैदान पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित जनपद अध्यक्ष यशवंती संजय धूर्वे,बीईओ संदीप राठौर,प्राचार्य मंजुला बौरासी,भाजपा नेता धनराज राठौर,मंडल मंत्री राजा बोरवार,प्रमोद सोनी,आकाश जेशवाल ,बिंदल टेकाम आदि द्वारा रिबन काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें बालक बालिकाओं कि रस्सा-कस्सी एवं खो-खो प्रतियोगिता हुई। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बीईओ संदीप राठौर द्वारा मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खेलो से स्वास्थ्य शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में होने वाले लाभ को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया।
BETUL NEWS: क्रिस मेमोरियल हॉस्पिटल में स्कूली बच्चों को बीमारियों से बचाव के उपायों की दी जानकारी
इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा स्वयं,परिवार के लोग एवं परिचितों को रोजाना खेल और फिटनेश गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने कि शपथ भी ली गयी। इस अवसर पर खेल शिक्षक समीर खुरे,सीएसी महेश राठौर,संदीप आहाके,सुमन भालेकर,सुशीला पांसे,सौरभ धोटे ,बंशीलाल गांगिया सहित पूर्व छात्र वीरेंद्र आहाके, सचिन प्रजापति, गौतम दहिकर , छोटू सावरकर, गोलू ठाकरे, अंकित आदि उपस्थित रहे।